Adsense

बदरखा स्टेड़ियम में खिलाड़ियों को भेंट किये पौधे | #NayaSaberaNetwork

बदरखा स्टेड़ियम में खिलाड़ियों को भेंट किये पौधे | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
पर्यावरण एवं जल संरक्षण के चैयरमैन सुरेन्द्र तुगाना वर्षो से कर रहे है पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य
खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेलने की दी सलाह
विवेक जैन
छपरौली, बागपत। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वर्षो से काम कर रहे पर्यावरण एवं जल संरक्षण के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र तुगाना ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया। इसके उपरान्त वे बदरखा स्टेडियम के परिसर में पहुॅचे और वहां पर युवाओं और खिलाड़ियो को पौधे भेंट किये और उनका रोपण कराया। उन्होने विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का बचाव तथा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सुरेंद्र तुगाना ने कहा कि स्टेडियम में जो भी खिलाड़ी आए वे अपने साथ सेनेटाइजर जरूर लाये और उसका समय-समय पर इस्तेमाल करते रहे। अपने मुँह को ढक कर रखें तथा सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान दे। पेड़ लगाने के साथ-साथ हमें वायु प्रदूषण कम करना होगा जो कि हम अपने से शुरुआत कर सकते हैं। पूरे सप्ताह में एक दिन अपने पेट्रोल, डीजल आदि वाहन का प्रयोग न कर साइकिल का इस्तेमाल या पैदल चलकर अपने जरूरी कार्य करे। जब भी बाजार से सामान खरीदें तो कपड़े या जूट से बने थैलें का इस्तेमाल करें। कोई और पॉलिथीन बैग का प्रयोग करता मिले तो उसके दुष्प्रभावों के बारे में उनको बताये। इस अवसर पर सूरज प्रधान, रॉबिन, अश्वनी, आवेश, रवि आर्य, सुधीर खोखर, अक्षय खोखर, हनी जवला और जयवीर सिंह मौजूद रहे।


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2S6cxHu

Post a Comment

0 Comments