नया सबेरा नेटवर्क
आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया मार्ग किया जाम।
सुइथाकलां, जौनपुर। क्षेत्र के जहरुद्दीनपुर गांव स्थित तालाब में उसी गांव के तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सीएचसी शाहगंज ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बच्चों की हत्या का आरोप तालाब के मालिक पर लगाते हुए लखनऊ-बलिया मार्ग जाम कर दिया।
गांव की दलित बस्ती निवसी रंजीत (11) पुत्र पंचम, वीर (10) पुत्र दिनेश व समीर (12) पुत्र सूरज एक साथ मवेशियों को चराने की बात कहकर सीवान की तरफ गए थे। शाम पांच बजे कुछ बच्चों द्वारा उनके परिजनों को गांव की सीमा पर स्थित तालाब में बच्चों के डूबने की सूचना मिली। इसके बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां तीनों के शव नग्न अवस्था में तालाब में उतराए मिले। उनके कपड़े तालाब के दूसरे छोर पर पड़े थे। मृत किशोरों के परिजन घटना का आरोप तालाब के मालिक पर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि मौत डूबने से नहीं हुई है। उनकी हत्या करके शव को तालाब में फेंका गया है। उन्होंने मौके पर किसी बड़े अधिकारी के आने और आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यमार्ग जाम कर दिया। बाद में एसडीएम राजेश कुमार वर्मा व सीओ अंकित कुमार के कार्यवाही के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qnuUnL
0 Comments