Adsense

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया मार्ग किया जाम। 
सुइथाकलां, जौनपुर। क्षेत्र के जहरुद्दीनपुर गांव स्थित तालाब में उसी गांव के तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सीएचसी शाहगंज ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बच्चों की हत्या का आरोप तालाब के मालिक पर लगाते हुए लखनऊ-बलिया मार्ग जाम कर दिया। 
गांव की दलित बस्ती निवसी रंजीत (11) पुत्र पंचम, वीर (10) पुत्र दिनेश व समीर (12) पुत्र सूरज एक साथ मवेशियों को चराने की बात कहकर सीवान की तरफ गए थे। शाम पांच बजे कुछ बच्चों द्वारा उनके परिजनों को गांव की सीमा पर स्थित तालाब में बच्चों के डूबने की सूचना मिली। इसके बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां तीनों के शव नग्न अवस्था में तालाब में उतराए  मिले। उनके कपड़े तालाब के दूसरे छोर पर पड़े थे। मृत किशोरों के परिजन घटना का आरोप तालाब के मालिक पर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि मौत डूबने से नहीं हुई है। उनकी हत्या करके शव को तालाब में फेंका गया है। उन्होंने मौके पर किसी बड़े अधिकारी के आने और आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यमार्ग जाम कर दिया। बाद में  एसडीएम राजेश कुमार वर्मा व सीओ अंकित कुमार के कार्यवाही के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया।


*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qnuUnL

Post a Comment

0 Comments