नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। काव्यसृजन महिला मंच (महाराष्ट्र इकाई) द्वारा आयोजित काव्यगोष्ठी गूगल मीट पर पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी के मार्गदर्शन,डॉ वर्षा सिंह जी के संचालन व डॉ भावना दीक्षित जी की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई, आज पटल पर अच्छी - खासी संख्या में कवि कवयित्रियों ने उपस्थित हो कर एक से बढ़कर एक रचनायें सुनायीं और सबको आह्लादित व आनंदित कर दिया। श्रृंगार,वियोग,विरह,लोकगीत,संदेशपरक कविता मुक्तक अध्यात्म से सराबोर करने वाली कविताएं प्रस्तुत करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ वर्षा सिंह,अनुपम रमेश किंगर,डॉ भावना दीक्षित, पं. शिवप्रकाश जौनपुरी , सौरभ दत्ता " जयन्त " श्रीधर मिश्रा,गोपाल गुप्त दहली, कीर्तिवर्धन जी, पवन कुमार मिश्र, पूनम शर्मा, प्रतिभा त्रिपाठी, रश्मिलता मिश्रा,सुमन प्रभा,रामकुमार शर्मा,मनिंदर सरकार,अरुण दीक्षित,आनंद पाण्डेय केवल,शालू मिश्रा,सुमन तिवारी,हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,डॉ विजय लक्ष्मी,अरुण दूबे अविकल आदि रहे। काव्यसृजन महिला मंच के लिए बहुत शुभ रहा, सहभागियों और पदाधिकारियों की अच्छी उपस्थिति देख उत्साहित पदाधिकारियों ने रिक्त पड़े अपने अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए *बहरीन से *सौ.अनुपम रमेश किंगर जी के नाम का प्रस्ताव रख सहमति प्रदान की इसी विधि - विधान से छत्तिसगढ़ राज्य महिला मंच का भी गठन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य महिला मंच के अध्यक्ष पद के लिए सौ.रश्मिलता मिश्रा जी का सर्वसम्मति से चयन किया गया, सौ. अनुपम रमेश किंगर जी एवम रश्मिलता जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं, काव्यसृजन परिवार आप दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ये आशा करता है कि आपलोग हिंदी एवम साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ संस्था को भी नई ऊँचाई प्रदान करेंगी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन की शुरुआत आदरणीय भावना दीक्षित जी ने नव नियुक्त अध्यक्षों को बधाई व शुभकामना के साथ की , सभी उपस्थित रचनाकारों की रचना व प्रस्तुति पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई की सराहना की और साधुवाद दिया,आदरणीय कीर्तिवर्धन जी व हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी ने भी अपने सुझाव देते हुए विचार रखे। अंत में सभी अतिथियों का संस्था की महाराष्ट्र शाखा अध्यक्ष सौ.इंदू भोलानाथ मिश्रा जी ने सभी की उत्साहजनक उपस्थिति हेतु आयोजन में सहभागी रचनाकारों, वरिष्ठ विद्वानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सब का अभिनंदन किया तथा आज के शुभ संयोगमय, स्मर्णीय एवम सफल आयोजन के समापन की घोषणा की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zYLv5X
0 Comments