नया सबेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खरगनपुर गाँव के पास बैंक से पैसा निकालकर बाइक से वापस घर जा रहे व्यक्ति की बाबतपुर जमालापुर मार्ग पर एक्सयूबी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार धनंजयपुर गांव निवासी 42 वर्षीय विजय कुमार पटेल पुत्र लालजी गुरूवार की सुबह बाइक से बैंक से पैसा निकालने के लिये यूनियन बैंक गोपालापुर गया था। पैसा लेकर बैंक से वापस घर की तरफ जा रहा था। खरगनपुर गांव के समीप साइकिल सवार से टकराकर बीच सड़क पर गिर गया। उसी समय बाबतपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूबी की चपेट में आ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने गाड़ी और उसके चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी व चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन में कोहराम मच गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vcAlXB
Tags
recent