नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के अंतर्गत स्थित पश्चिमी उपनगर कार्यालय बजाज रोड कांदिवली पश्चिम में कामगार के रूप में कार्यरत सुधाकर धर्माजी कदम एक जुलाई से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 36 वर्षों तक अखंड सेवा देने वाले सुधाकर धर्माजी कदम का आज पश्चिमी उपनगर कार्यालय की तरफ से अभिनंदन किया गया। उप शिक्षण अधिकारी सुजाता खरे तथा अधीक्षक अशोक मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर, सुधाकर धर्माजी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे तथा मुख्य लिपिक किशोर भंडलकर भी उपस्थित रहे। सुधाकर धर्माजी कदम मृदुभाषी और सहयोगी प्रवृत्ति के कर्मचारी रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zXPCz3
0 Comments