नया सबेरा नेटवर्क
यह दिन पिता के प्रति अपना प्यार जताने का अवसर प्रदान करता है - नेहल जैन
विवेक जैन
दिल्ली। हर बार की तरह इस बार भी फादर्स-डे की धूम रही। बच्चों ने अपने पिता को आकर्षक उपहार भेंट कर उनके प्रति प्यार का इजहार किया। लक्ष्मी नगर निवासी बिजनेसमैन अमित जैन और सीमा जैन की पुत्री नेहल जैन का कहना है कि यह दिन बच्चों को पिता के प्रति अपना प्यार जताने का अवसर प्रदान करता है। फादर्स-डे पर पिता के साथ समय बिताना चाहिये। पिता अपनी खुशियों का बलिदान देकर अपने बच्चों और परिवार की खुशियों का ध्यान रखते है। बताया कि हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को यह दिवस विश्व के अधिकांश देशों में मनाया जाता है। यह दिन पिता के लिये सबसे बड़े सम्मान के दिन के रूप में जाना जाता है। पिता अपने परिवार के लिए रोज कार्य करते है। वह जो भी कमाते है उसे परिवार के सुख के लिये लगा देते है। वे ये कभी नही दर्शाते है कि अपने बच्चों के लिये पूरा दिन क्या-क्या परेशानियां झेलते है। एक परिवार में जितनी महत्वपूर्ण माता होती है, उतने ही महत्वूपर्ण पिता भी होते है। माता का प्यार सभी को दिखायी देता है, लेकिन पिता का प्यार दिखायी नही देता, जबकि वह बच्चों को माॅ से भी ज्यादा प्यार करते है। कहा कि परिवार के प्रति पिता के प्रेम को शब्दों में बयां नही किया जा सकता। उन्होंने सभी से आग्रह किया वे अपने माता-पिता का पूरा सम्मान करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gRXwB4
0 Comments