भारत हिन्दूराष्ट्र घोषित नहीं हुआ तो जलसमाधि लेंगे जगतगुरु परमहंस महाराज | #NayaSaberaNetwork

भारत हिन्दूराष्ट्र घोषित नहीं हुआ तो जलसमाधि लेंगे जगतगुरु परमहंस महाराज | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: भगवान राम के अवतरण स्थल अयोध्या के तपस्वी की छावनी के  महंत जगदगुरु परमहंस महराज ने कहा कि विश्व पटल पर सनातन धर्म के नाते ही भारत की अलग पहचान बनी हुई है। लेकिन  राजनैतिक महत्वाकांक्षा और तुष्टीकरण की ओछी राजनीति के चलते सनातन धर्म की उपेक्षा हो रही है। मौकापरस्तो के द्वारा देश की अस्मिता से किए जा रहे खिलवाड़ के चलते संतो को विवस होकर आगे आना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वे जल समाधि लेकर अपने प्राण त्याग देगे। श्री महाराज ने उक्त बातें महमदपुर गुलरा गांव में पत्रकार प्रमोद पांडेय के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन की पूर्व संध्या पर बतौर अतिथि कही। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की घोषणा के साथ साथ यहां जितने भी अन्य धर्मो के लोग रह रहे हैं, उनकी नागरिकता समाप्त कर वे जब तक देश में रहे, उन्हे शरणार्थी बना दिया जाय। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगामी गांधी जयंती दो अक्टूबर को अयोध्या के सरयू नदी में जल समाधि लेकर अपने प्राण त्याग देंगे। सनद रहे कि वर्ष 2018 में भी इन्होंने अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री रोकने को लेकर एक पखवाड़ा से अधिक दिनों तक आमरण अनशन किया था। स्वयं मुख्यमंत्री योगी ने अपने हाथो से जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया था। श्री महराज बात मान कर मंदिर परिक्षेत्र से ऐसी दुकानें हटा दी गई थी। कथा ब्यास प्रयागराज से पधारे डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी जी महराज ने प्रवचन के माध्यम से मानव जीवन का उद्देश्य और उनके मूल्यो पर बेहतर प्रकाश डाला। इस मौके पर बिधायक रमेश मिश्रा, मयाशंकर तिवारी, अजीत सिंह, सत्यनारायण सिंह, पूर्व प्रधान दयाराम उपाध्याय, सुरेश तिवारी, रतीलाल नाविक, सदापति तिवारी, वशिष्ठ पाठक आदि मौजूद रहे। आयोजक संजय पांडेय ने आगंतुको के प्रति आभार प्रकट किया।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pYDfhz
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534