श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र | #NayaSaberaNetwork

>पिलखिनी के सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में चल रहे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के छह दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इस योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब आप रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। अपने कारोबार के लिए जिला उद्योग केंद्र से सहयोग लेकर कारोबार को बढ़ा भी सकते हैं।


जनकल्याण सेवा समिति के निदेशक व कालेज के प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि इस योजना में 10 ट्रेड का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया गया। जिसमें राजमिस्त्री, मोची, कुम्हार, दर्जी, नाई, बढ़ई, टोकरी बुनकर, लोहार, सोनार, हलवाई के ट्रेड शामिल हैं। कुल चार सौ से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। संचालन अनिल अस्थाना ने किया। इस अवसर पर रूबी राय, राहुल सिंह, चेतन सिंह, अंकिता सिंह, भानवीय सिंह, अंकित, मिठाई लाल, अजय, निशा, परवीन, रवि शंकर आदि उपस्थित रहे।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2SyY07m
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534