नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैसहा बाजार स्तिथ बीती रात चोरों ने दो दुकान को अपना निशाना बना कर हजारों का माल पार कर दिया। जानकरी के अनुसार भैसहा बाजार में हरिकेश मौर्य व दिलीप यादव की किराना की दुकान है। पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक बीती रात दुकान बंद कर घर चले गए सुबह दुकान खोला तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। पीड़ित हरिकेश ने बताया कि, चोरों ने शटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखा रुपए व हजारों का सामान उठा ले गए घटना की जानकारी होने पर सुबह दुकान पहुचा तो अगल बगल खोजबीन के बाद दुकान से 200 मिटर दूर जूनियर हाईस्कूल में बोरे में कुछ सामान व एक रंभा बरामद हुआ। पीड़ित ने बताया कि, चोर पहले दुकान के पीछे सेंधमारी का असफल प्रयास भी किए हैं। वही बगल के दुकानदार दिलीप यादव के मुताबिक चोर दुकान के पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और डीटीएच मशीन समेत अन्य सामान उठा ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को देते हुए थाने में तहरीर दी हैं। सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dgPgKh
0 Comments