नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यावरण तथा पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष में , महाराष्ट्र के परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री एड. अनिल परब के मार्गदर्शन में मुंबई के पूर्व महापौर तथा सांताक्रूज़ पूर्व के शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर की तरफ से दिनकर पटेल उद्यान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर, शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, शाखासंघटक अंजली जाधव, पूर्व शाखाप्रमुख संजय काळे, कार्यालयप्रमुख रवि पाटील, मनपा अधिकारी सतिश कारंडे , सोनाली तागड, उपविभागअधिकारी संदेश रसाळ, शाखाअधिकारी अभिषेक गुरव, शाखासमन्वयक रोनाल्ड झेविअर,आयटी समन्वयक फेड्रिक दास, उपविभागअधिकारी गौरी जोशी,शाखाअधिकारी प्रिया धावडे,शाखासमन्वयक मीना गावडे समेत शिवसेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wvumP7
Tags
recent