नया सबेरा नेटवर्क
विधायक व सीएमओ बोले तीसरी लहर की तैयारी में जुटे हैं
केराकत,जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने सीएमओ राकेश कुमार क़े साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कोरोना क़े तीसरे लहर से लड़ने क़े लिए तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। बच्चों क़े लिए दो एनआईसीयू बेड,बीस संक्रमित मरीजों क़े लिए बेड, पंद्रह आक्सीजन प्लांट से सप्लाई वाले बेड,जैसे तमाम सुविधाआंे से युक्त सीएचसी का होगा। उन्हांेने बताया कि ब्लाक में 71 निगरानी समिति बनी हुई है जिसकी सदस्य आशा कार्यकत्री हैं। समिति द्वारा लक्षण युक्त कोरोना माहमारी से लड़ने के लिये 18 वर्ष के बच्चों में लक्षण पाये जाने पर किट दिया जाएगा।अस्पताल कों जोड़ने वाली सड़क,नाली तथा इंटरलाकिंग कों देखकर तत्काल निर्माण कराने हेतु सीएमओ कों निर्देशित किया। उक्त अवसर पर सीएमओ,चिकित्साधीक्षक डा. एके सिंह,डा.आल्हा प्रसाद,आरडी चौधरी,गोलू मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। चंदवक संवाददाता के अनुसार सीएचसी डोभी में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. राकेश कुमार की उपस्थिति में विधायक दिनेश चौधरी द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए 68 निगरानी समितियों को दवा का 25-25 किट दिया। इसके साथ ही विधायक ने सीएचसी को चौदह ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भी प्रदान किया।अधीक्षक डॉ. एस के वर्मा ने संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों से सीएमओ व विधायक को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधान संजय सिंह, राम भुवन सिंह, रामदयाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2UzB746
0 Comments