Adsense

मनपा वार्ताहर संघ के दो पूर्व अध्यक्षों को दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork

मनपा वार्ताहर संघ के दो पूर्व अध्यक्षों को दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
अनमोल होता है पत्रकारों का जीवन–कृपाशंकर सिंह
भायंदर: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यही कारण है कि पत्रकारों का जीवन अनमोल होता है। मीरा भायंदर मनपा के पत्रकार कक्ष में मनपा वार्ताहर संघ के दो पूर्व अध्यक्षों राजशेखर शिवगुंडे तथा यतिन गोलतकर की श्रद्धांजलि सभा मे दोनों पत्रकारों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में खबरों का संकलन करते रहे । परंतु  सरकार ने उनकी सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा, जिसके चलते सैकड़ों मीडियाकर्मी काल के गाल मे समा गए। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि वे पहले से ही मांग करते आ रहे हैं कि पत्रकारों को फ्रंट लाईन वर्कर का दर्जा दिया जाये, लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कृपाशंकर सिंह ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि शहर के विकास में पत्रकारों का अहम योगदान है । ऐसी स्थिति में पत्रकारों को चाहिए कि कोरोना से स्वयं के बचाव के लिए सुरक्षित रहने पूर्ण प्रयास करें । इस अवसर पर वार्ताहर संघ के प्रथम अध्यक्ष मिलींद लिमये, संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र कांबले, वर्तमान अध्यक्ष राजदेव तिवारी, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश नागने सहित अनेक पत्रकारों ने दिवंगत दोनों पत्रकारो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मिलींद लिमये ने कहा कि हमने एक साथ दोनों पत्रकारों को खोया है;  जबकि शहर में अनेक पत्रकार कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कोरोना नियंत्रित हुआ है, लेकिन गया नहीं है। ऐसी स्थिति में पत्रकारों को समाचार संकलन करते समय खुद की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पत्रकारों का भी अपना परिवार है।इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत पत्रकारों को याद करते हुए कई संस्मरण भी सुनाए। संघ के अध्यक्ष राजदेव तिवारी ने दिवंगत पत्रकार राजशेखर शिवगुंडे तथा यतिन गोलतकर के दुखद निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों मार्गदर्शक पत्रकारों के निधन से हम सभी को गहरा आघात लगा है।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी पत्रकारों में दिवंगत आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित की । ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ पत्रकार यतिन की यह प्रथम पुण्यतिथि थी ,जबकि राजशेखर शिवगुंडे का पिछले हफ्ते निधन हुआ है ।दोनों ही पत्रकार वार्ताहार संघ के अध्यक्ष रह चुके है तथा अब वे इस दुनिया मे नही रहे। इस अवसर पर शहर के पत्रकारों ने अपने दोनों दिवंगत साथियों को पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अमित तिवारी,शकील शेख, अरुण उपाध्याय, विनोद मिश्रा, राजू काले, व्यास कुमार रावल, भागवत सालुंखे, मयूर ठाकुर, भाविक पाटिल, महेंद्र वानखेडे, इरबा कोनापूरे, अशरफ शेख, भानु प्रजापति,आदि का समावेश रहा।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wjueSN

Post a Comment

0 Comments