नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को नगर पालिका इण्टर कालेज में जनपदीय संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जान गंवाने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के असमय निधन पर प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण जान गंवाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को सहयोग देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही संगठन की वार्षिक सदस्यता के अलावा जनपद में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर सहयोग देने के लिये संगठन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह एवं प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने सरकार द्वारा सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति देने के लिये प्रशंसा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने बोर्ड परीक्षा स्थगित होने से परीक्षा तथा मूल्यांकन से बचाते हुए शिक्षक और कर्मचारियों को संक्रमण से सुरक्षित किया गया। संचालन जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, रणंजय सिंह, बंशराज यादव, सुधीर राय, दिनेश शुक्ल, मनोज सिंह, पतिराम यादव, जयशंकर सिंह, अखिलेश चंद्र, इंद्रजीत सिंह, लक्ष्य नारायण यादव, रमाशंकर शुक्ल, रामसागर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2SOlVjk
0 Comments