Adsense

अनुदान के लिए ऑटोरिक्शा चालकों का मार्गदर्शन एवं जनजागरूकता | #NayaSaberaNetwork

अनुदान के लिए ऑटोरिक्शा चालकों का मार्गदर्शन एवं जनजागरूकता | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: राज्य सरकार ने कोरोना काल में लाइसेंसी ऑटोरिक्शा चालकों को 1500 रुपये अनुदान देने की घोषणा की है, आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऑटोरिक्शा चालकों ने अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के मार्गदर्शन में परिवहन मित्र सामाजिक प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद साडविलकर और संपर्क प्रमुख गिरीश कटके ने आवेदन भरते समय वेबसाइट पर आने वाली समस्याओं को समझाने के लिए साकीनाका में गुरुकुल क्लासेस में जागरूकता और सहायता कार्यशाला का आयोजन किया। इस मौके पर मार्गदर्शन करते हुए अनिल गलगली ने कहा कि लाइसेंसशुदा ऑटोरिक्शा चालकों के लिए रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक विशिष्ट वेबसाइट पर एक आवेदन भरना अनिवार्य है। आवेदन भरते समय ऑटोरिक्शा चालक का आधार नंबर बैंक खाते और मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए। कोरोना काल में मृत रिक्शा चालकों के उत्तराधिकारियों को व्यक्तिगत ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, वाहन संख्या के साथ-साथ लाभ के बारे में जागरूकता फैलाई गई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 7.20 लाख ऑटोरिक्शा चालकों को 108 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।इस अवसर पर बाबू बट्टेली, एड कैलास अगवाने, चारुदत्त पावसकर, संतोष वेंगुर्लेकर, रत्नाकर शेट्टी, आनंद सरतापे आदि उपस्थित थे।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fZtX09

Post a Comment

0 Comments