नया सबेरा नेटवर्क
कोतवाली पुलिस ने ट्रक व शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच मे जुटी।
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसकी पुत्री व नतनी घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के अरंद गांव निवासी बांकेलाल (55) पुत्र राजाराम शुक्रवार की देर शाम करीब साढे सात बजे बाइक से अपनी पुत्री गुंजा (35) व सात वर्षीय नतनी को शाहगंज रोडवेज पर छोड़ने जा रहा था कि मजडीहा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बांकेलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्री व नतनी घायल हो गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। मौत की खबर सुनकर परिजनो मे कोहराम मच गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wTl0fy
Tags
recent