नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर:मीरा भायंदर महानगरपालिका के वार्ड क्रमांक 2 के सभी परिसर आरएनपी पार्क, जेसल पार्क, राहुल पार्क, आशा नगर , बंदरवाड़ी,नवघर रोड ,जहां पर जलजमाव या पानी भरने की शिकायत रहती थी । जरा सी भी बरसात होने पर रास्ते पर पानी भर जाता था, उन सभी जगहों पर नगर पालिका के सहयोग से ब्रेकर वाली गाड़ी गटर को तोड़ने वाली गाड़ी मंगा कर के हर जगहों पर गटर को तोड़ कर नगरसेवक रोहिदास पाटिल, नगरसेविका मीना कांगने और नगरसेवक मदन सिंह के प्रयासों से जल निकासी की व्यवस्था की गई। वरिष्ठ भाजपा नगर सेवक मदन सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कहीं पर बरसात होने पर पानी जमा ना हो या जलजमाव ना हो । फिर भी अगर कहीं ऐसी शिकायत होगी तो तत्काल उस पर ध्यान दिया जाएगा। तीनों नगरसेवकों की सक्रियता से वार्ड के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vj3nVe
Tags
recent