Adsense

बढ़ती महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

बढ़ती महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वामपंथी जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में लाइन बाजार चौराहे से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। जानकारी के अनुसार सीपीआई, सीपीआईएम, भाकपा मिले लिबरेशन, सीपीआई एमएलकेएस, एसयूसीआई सी, कम्युनिष्ट पार्टियों व जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि खाने के तेल से लेकर, पेट्रोल व डीजल के मूल्य पर बेतहाशा वृद्धि सरकार की नाकामी का कारण है। वर्तमान भाजपा सरकार पूंजीपतियों की यार है। सरकार अधिक से अधिक टैक्स लगाकर जनता को चूस रही है। किसान, बेरोजगार, मजदूर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार चुप है। इस मौके पर कामरेड जय प्रकाश, प्रवीण शुक्ला, किरन शंकर सिंह, इंद्रजीत मौर्य, गौरव सिंह, विजय प्रताप सिंह, राम प्रताप त्रिपाठी, लाल प्रकाश राही, सालिक राम पटेल, सुभाष, जगन्नाथ शास्त्री, शुभम कुमारी, रेनू, संजू देवी, मनोज कुमार, डा. श्रीपत सिंह, रामनाथ यादव, संदीप शर्मा, रामजी मल्लाह, लालमणी, उदल यादव, अशोक पांडेय, जय लाल सरोज, बसंत लाल, लाल बहादुर, नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h6xQSF

Post a Comment

0 Comments