नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वामपंथी जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में लाइन बाजार चौराहे से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। जानकारी के अनुसार सीपीआई, सीपीआईएम, भाकपा मिले लिबरेशन, सीपीआई एमएलकेएस, एसयूसीआई सी, कम्युनिष्ट पार्टियों व जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि खाने के तेल से लेकर, पेट्रोल व डीजल के मूल्य पर बेतहाशा वृद्धि सरकार की नाकामी का कारण है। वर्तमान भाजपा सरकार पूंजीपतियों की यार है। सरकार अधिक से अधिक टैक्स लगाकर जनता को चूस रही है। किसान, बेरोजगार, मजदूर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार चुप है। इस मौके पर कामरेड जय प्रकाश, प्रवीण शुक्ला, किरन शंकर सिंह, इंद्रजीत मौर्य, गौरव सिंह, विजय प्रताप सिंह, राम प्रताप त्रिपाठी, लाल प्रकाश राही, सालिक राम पटेल, सुभाष, जगन्नाथ शास्त्री, शुभम कुमारी, रेनू, संजू देवी, मनोज कुमार, डा. श्रीपत सिंह, रामनाथ यादव, संदीप शर्मा, रामजी मल्लाह, लालमणी, उदल यादव, अशोक पांडेय, जय लाल सरोज, बसंत लाल, लाल बहादुर, नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h6xQSF
0 Comments