नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के एक गाँव मे शराब पीने को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। पत्नी ने पुलिस बुलवाकर पति को कोतवाली भेज दिया। पति के गलती मनाने पर पत्नी शांत हुई और सुलह समझौता हुआ। बुधवार भोर में पराहित गाँव मे पति द्वारा शराब पीकर आने पर घर मे हंगामा कर बच्चों को पीटने लगा। पत्नी ने मायके वालों को बुलाकर पति को शराब पीने व घर मे विवाद करने की जानकारी दी। मायके वालों ने समझना चाहा किन्तु वह उनसे भी उलझ गया। अंत मे पत्नी ने घटना की जानकारी महिला हेल्प लाइन पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को कोतवाली उठाकर लाई। परिजनों व पुलिस की मदद से पति पत्नी में सुलह होने पर लिखा पढ़ी कर पति को छोड़ दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wSeeHn
0 Comments