Adsense

आसन,ध्यान और प्राणायामों के साथ घर-घर गुंजायमान हुआ ओमकार की ध्वनि | #NayaSaberaNetwork

आसन,ध्यान और प्राणायामों के साथ घर-घर गुंजायमान हुआ ओमकार की ध्वनि | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
जौनपुर। गांव से लेकर शहरों तक बहुत ही हर्षोल्लास के साथ आसन, ध्यान और प्राणायामों के साथ ओमकार की ध्वनियां आज सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घर-घर में गुंजायमान रही। वर्ष 2015 से 21जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है पिछले 5 वर्षों तक सामूहिक रूप से निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया जाता रहा है जिसमें शासन और प्रशासन के स्तर के साथ सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जगह-जगह हजारों लोगों को प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाता रहा है। लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण गत वर्ष से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का तरीका बिल्कुल बदल गया है जिसमें अधिकांश लोग अपने घरों में रहकर ही आज के दिन विशेष रूप से निर्धारित योगाभ्यास को करते हैं और वहीं कुछ जगहों पर सीमित लोगों को इकट्ठा करके सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास को करते हैं।
पतंजलि योग समिति के एक हजार से अधिक योग प्रशिक्षकों के द्वारा आनलाइन व आफलाइन के माध्यम से हजारों घरों में योगाभ्यास को कराया गया। पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों नें पचहटिया स्थित पतंजलि हरीमूर्ति वाटिका में प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया और साथ ही साथ हवन-यज्ञ का भी आयोजन किया गया।
पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास के प्रोटोकॉल को इस ढंग से निर्धारित किया गया है कि दुनिया के अलग-अलग भौगोलिक वातावरण में रहनें वाले व्यक्ति चाहे वह किसी भी अवस्था के ही क्यों ना हो बहुत ही सहज और सरल ढंग से सभी आसनों के साथ सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायामों सहित ध्यान का अभ्यास कर सकते हैं। अभ्यासों के क्रम में सबसे पहले गर्दन, कंधे और कमर से सम्बन्धित सूक्ष्म व्यायामों को कराया जाता है जो कि सर्वाइकल और स्पोन्डलाईटिस से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु बेहद लाभदायक होता है। खड़े होकर किये जानें वाले आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन,अर्ध चक्रासन, पादहस्तासन और त्रिकोणासन हैं इसी तरह से बैठकर और पेट और पीठ के बल लेटकर मुख्यत: 21आसनों का अभ्यास कराया जाता है।इसी तरह से कपालभाति, नाड़ी शोधन,शीतली और भ्रामरी प्राणायामों के साथ मेडिटेशन का अभ्यास कराकर वैश्विक शांति हेतु शांति पाठ को कराया जाता है। श्री हरीमूर्ति के अनुसार ग्राम समितियों से लेकर जिले स्तर की समितियों के द्वारा अलग-अलग जगहों पर भी सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए पदाधिकारियों के द्वारा प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया गया।इन सभी जगहों पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण जी, पतंजलि योग समिति के प्रभारी शम्भुनाथ जी, कुलदीप जी, डा हेमंत जी, संतोष जी,डा धर्मशीला जी,डा चन्द्रसेन जी,डा ध्रुवराज जी, सुरेन्द्र जी, प्रेमचंद, नन्दलाल, शिवकुमार, विरेन्द्र,श्रीप्रकाश, रविन्द्र कुमार,स्वदेश, भोलानाथ, विकास, विपिन, संतोष, राहुल, गुरुनाथ, कार्तिकेय सहित अन्य लोगों की बहुत ही महती भूमिका रही है।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cXhae7

Post a Comment

0 Comments