नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम "झुग्गी झोपड़ी/ घर की सफाई व्यवस्था की स्पर्धा"का आयोजन कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी के दिशा निर्देश एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य जी की प्रेरणा एवम् डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र के नेतृत्व में किया गया जिसमें नंद गांव एवम् हुसेनाबाद के मलिन बस्ती के घरों की महिलाओं ने सक्रिय प्रतिभागिता की, जिसमें निर्णायक मंडल ने सभी घरों का निरीक्षण बहुत ही बारीकी से किया, जिसमें सबसे साफ सुथरे घर के लिए सुनीता चौहान एवम् अंजलि देवी को पुरस्कार स्वरूप फूलों का गमला देकर सम्मानित किया गया। हुसैनाबाद बस्ती में सबसे स्वच्छ घर के लिए अंजू देवी को मिला, उनको भी फूलों का गमला देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ वहां पर उपस्थित समस्त महिलाओं को स्वक्षता के प्रति जागरूक भी किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ विजय सिंह, अध्यक्ष शिक्षक संघ, डॉ विजय तिवारी महासचिव, खेलकूद, डॉ झांसी मिश्रा, चंदन सिंह डी पी ओ, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, बबिता सिंह सहायक कुलसचिव रहीं, कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव बबिता सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों एवम् निर्णायक मंडल के प्रति आभार प्रकट किया,साथ ही साथ कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए बब्बू गौड़ एवम् सरस गौड़ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cTlzP0
Tags
recent