गौराबादशाहपुर, जौनपुर। जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को गौराबादशाहपुर नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी ईओ अमित कुमार को निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारी बाहरी न रख कर स्थानीय लोगों को रखा जाये। जिससे कि क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कामों का निरीक्षण भी किया। कार्यालय में नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी और उसके निराकरण का आश्वासन दिया। लोगों से नगर पंचायत में कराये जाने वाले कामों के लिए प्रस्ताव भी लिये।
कस्बे में सड़क की खस्ताहाली पर लोकनिर्माण विभाग के जेई को निर्देश दिया कि जबतक सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। तब तक गड्ढों में गिट्टी डालकर आवागमन के लिए सुलभ बनाया जाये। निरीक्षण के दौरान जेई इंद्रेश कुमार, भाजपा धर्मापुर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, गुड्डू सिंह, उमेश सिंह, दिनेश सोनकर, लालबिहारी सिंह, विनय मिश्र, अशोक सिंह आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Tt5rNo
0 Comments