नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पेट्रोल-डीजल की लगातार दामों के वृद्धि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, युवा प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय के निर्देश पर शुक्रवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जय शंकर बिंद के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने लखनपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष जय शंकर बिंद ने कहा कि भाजपा और महंगाई एक दूसरे के पूरक हैं। भाजपा आती है तो महंगाई बढ़ाती है। पेट्रोल व डीजल में शतकीय पारी खेलने की होड़ मची है। लगभग पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमतों में 26.79 और डीजल की कीमतों में 25.02 की वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था तो उस दौरान 47 बार तेल की कीमतें बढ़ाई गई। इस मौके पर सद्दाम शमसाद, जिला उपाध्यक्ष अंकुल मौर्य, जिला महासचिव सोनू कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष नितिन सिंह, जिला महासचिव चन्दन कुमार, जिला सचिव इंदल प्रजापति, जिला सचिव धर्मेन्द्र कुमार, पवन बिन्द, बवनी बिन्द, मोनू गौतम, राहुल गौतम, राहुल बिन्द, अरूण बिन्द, सागर बिन्द, मुरली बिन्द, अखिल मौर्या आदि मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TfJj97
Tags
recent