नया सबेरा नेटवर्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेड़वा पर साफ सफाई पर संतोष जताया
जौनपुर। नौपेड़वा बेलापार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ डॉ. राकेश सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई देख कर संतोष जताया तथा वैक्सीन लगवाने वाले लोगांे से मिलें। वार्ड एवं अस्पताल परिसर में टहल कर सभी व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर देख पूछताछ किया और रोगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। सीएमओ ने टीकाकरण की स्थिति पूछी और आगामी दिनों में लगने वाले टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने डाक्टरों व कर्मचारियों के कामकाज को भी देखा । सीएमओ ने डा.एके रघुवंशी से भी अस्पताल के बारे में जाना। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व डाक्टरों के कामकाज की प्रशंसा की। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेड़वा की तरह अगर हर स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई रहे और कामकाज लोग अच्छे से करें तो सरकारी अस्पतालों की दशा बदल जाएगा और दूर दराज से आने वाले मरीजों का अच्छी तरह से इलाज होगा और उनका विश्वास भी सरकारी अस्पतालों की तरफ बढ़ेगा। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gx6F1M
Tags
recent