नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। शैक्षिक गतिविधियों के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने विकासखण्ड स्थित बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों के साथ बैठक की और सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने के साथ ही लोगों को कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने की बात कही। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने की एक विशिष्ट कला है। योग से हम जीवन में तनाव मुक्त रहकर उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 की परिस्थितियों में टीकाकरण के साथ ही संचारी रोग पखवाड़ा, ऑपरेशन, कायाकल्प, स्कूल डेवलपमेंट प्लान, विकलांग शौचालय तथा नवीन सत्र में शैक्षिक गतिविधियों आदि विषयों पर शिक्षकों के साथ विस्तृत परिचर्चा की गई। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक, सतीश सिंह, दुष्यंत मिश्र, रणंजय सिंह, सुधाकर सिंह, त्रिवेणी बिन्द, इमरान अंसारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TUX1OS
0 Comments