![]() |
नया सबेरा नेटवर्क
आंसू गैस के गोले व ड्रोन कैमरे से पुलिस ने लिया मोर्चा
आईजी, कमिश्नर सहित प्रशासनिक अमलों ने चार घंटे बाद काबू में लिया
आजीवन कारावास की सजा काट रहे कै दी की इलाज के दौरान हुई मौत
जौनपुर। जिला जेल में शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी भागेष मिश्रा की मौत के बाद करीब तीन घंटे तक बंदियों ने जेल में कब्जा किया रखा और जमकर बवाल काटा। जिससे जेल में जंगलराज कायम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नैय्यर कई थानों की फोर्स के साथ जेल के बाहर डटे रहे और ड्रोन कैमरे के जरिए अंदर के हालात का जायजा लेते रहे। करीब तीन घंटे केे बाद साहस कर भारी पुलिस बल जेल के अंदर दाखिल हुई तो अंदर का नजारा कुछ और दिखा। बंदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ किया था। बैरकों से बाहर आकर कैदियों ने जेल पर न सिर्फ कब्जा कर लिया था बल्कि आगजनी भी दिखाई पड़ी थी। पगली घंटी बजने के बाद पीएससी सहित कई थानों की फोर्स जेल के अंदर पहुंची। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने कैदियों को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। कैदियों ने गैस सिलिंडर को भी कब्जे में ले लिया था। बताया जा रहा है कि आक्रोशित बंदी और कैदी जेल के अंदर तोड़फोड़ करने के साथ ही पुलिस पर पथराव कर रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे आईजी एसके भगत व कमिशनर मौके पर पहुंचे और हालात को किसी तरह काबू में कर लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाई अनिल मिश्रा का कहना है कि उनके भाई की तबियत पिछले तीन दिनों से खराब थी बावजूद इसके सुरक्षा के दृष्टिकोंण से जिला अस्पताल भेजने के लिए गार्ड नहीं मिल रहे थे। जब गार्ड मिले तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जेलर एसके पांडेय का कहना है कि मृतक कैदी भागेष मिश्रा निवासी बनीडीह गांव का निवासी है और आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। मृतक की पत्नी कुसुम मिश्रा गांव की प्रधान हैं। शुक्रवार की सुबह 11 बजे निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि भागेष मिश्रा के सीने में दर्द है उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनका यह कहना है कि मुआवजा लेने के लिए परिजन जेल प्रशासन पर ऐसे आरोप लगाते रहते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vTUKlc
Tags
recent