नया सबेरा नेटवर्क
एसडीएम ने टीकाकरण शिविर का किया शुभारंभ
जौनपुर। कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम सदर नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग अधिवक्ता समाज से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने और पास पड़ोस के लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करने पर जोर दिया। इसके पहले कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र ने अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टीकाकरण से ही इस जंग को जीता जा सकता है। समाज के सभी वर्ग के लोग अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। उन्होंने टीकाकरण की पहली डोज खुद लगवाकर अधिवक्ता साथियों को प्रेरित किया। श्री मिश्र ने कलेक्ट्रेट बार अधिवक्ता समिति के सभी साथियों से अपील किया कि आप लोग अपने परिवार के सभी लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराते हुए अभियान में सहयोग दें। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री बृजेश यादव, संजय सिंह, बृजमोहन शुक्ला, सुधाकर प्रजापति, महावीर पाल, ओमप्रकाश सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vVMpwG
0 Comments