Adsense

#Bhojiwood : अंजना सिंह - अरशद शेख पहली बार एक साथ कर रहे है फिल्म की शूटिंग





समीर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ''रब हमके मिला द हमार जान से'' की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही है ! इस फिल्म में पहलीबार हॉट केक अंजना सिंह के साथ नवोदित अभिनेता अरशद शेख मुख्य भूमिका में अभिनय करते नज़र आ रहें है ! फिल्म की कहानी पूरी तरह रोमांटिक है जिस में कुल आठ गाने है ! इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में लगातार एक माह तक की जाएगी ! अरशद शेख ने बताया की अंजना सिंह के साथ पहलीबार काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा अंजना सिंह से मुझे बहुत कुछ सिखने के लिए मिल रहा है ! अंजना सिंह एक अच्छी अभिनेत्री के साथ - साथ एक अच्छी इन्शान जो हमेसा सबकी समय - समय पर मदद करती रहती है !
इस फिल्म के निर्माता समीर फिल्म प्रोडक्शन ,निर्देशक हेमताज अली , प्रोजेक्ट डिजायनर महमूद आलम ,संगीत मधुकर आनंद ,कार्यकारी निर्माता आशीष दुबे, फाइट प्रदीप खड़का , छायांकन प्रमोद पांडेय ,लाइन प्रोडूसर शेख अब्दुल्लाह खालिद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है - अंजना सिंह ,अरशद शेख ,अयाज़ खान, मनोज टाइगर,संजय वर्मा ,अनूप अरोरा और सोनिया मिश्रा है !











from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TNT2UX

Post a Comment

0 Comments