Adsense

#JaunpurLive : बैंक ऑफ बड़ौदा की रक्सौल शाखा ने मनाया अपना 114वां स्थापना दिवस

#JaunpurLive : बैंक ऑफ बड़ौदा की रक्सौल शाखा ने मनाया अपना 114वां स्थापना दिवस


रक्सौल।   बीते मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का 114वां स्थापना दिवस देश के विभिन्न शाखाओं में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा की रक्सौल शाखा ने भी अपना स्थापना दिवस  सादगी के साथ मनाया। इस मौके पर शिक्षाविद प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ एवं शाखा प्रबंधक श्री राजीव रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सभी कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ अपने विचार साझा किए और बिना देरी और शिकायत के बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए ग्राहकों के सुझावों का स्वागत किया। डॉ. शलभ ने कोविड काल में लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने लिए शाखा के सभी कर्मियों को बधाई दी। वहीं श्री रंजन ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा 132 मिलियन ग्राहकों के साथ भारत में तीसरा सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है जिसका कुल कारोबार 218 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और 100 विदेशी कार्यालयों की इसकी वैश्विक उपस्थिति है। बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ III ने 20 जुलाई 1908 को गुजरात के रियासत बड़ौदा में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की थी। आज भारत समेत अन्य देशों में भी अपनी बेहतर कार्य संस्कृति के बदौलत इस बैंक की अपनी अलग पहचान है।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक कृष्णचन्द्र, प्रभाकर कुमार, अग्निवेश कुमार, शशांक शेखर, राजकुमार ठाकुर, अनिल गिरी, अरविंद कुमार, सौरभ कुमार, मुन्ना कुशवाहा, मनीष कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments