जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विषयों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म 14 जुलाई से महाविद्यालय के फीस काउन्टर से प्राप्त किया जा सकता है। इसके पूर्व उपरोक्त पाठ्यक्रम के लिये आनलाईन फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है, जो कि चलती रहेगी। साथ ही छात्र छात्राओं की सुविधा को देखते हुए आफलाईन फार्म मिलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। छात्र छात्राएं महाविद्यालय के फीस काउन्टर से फार्म आज से प्राप्त कर सकते है। उपरोक्त जानकारी कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने दी।
0 Comments