धर्मापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोवध हेतु ले जाये जा रहे ट्रक में लदे 18 गोवंश को कुकुहाँ मोड़ जौनपुर आजमगढ़ हाइवे मार्ग बीती रात्रि बरामद किया गया। मौके से चालक व ट्रक पर बैठा मालिक भागने में सफल रहा। जबकि खलासी मौके से पकड़ा गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/21 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 207 MV ACT थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर बनाम निसार अहमद पुत्र नूर मोहम्मद नि0 पटैला थाना खुटहन जौनपुर, शंकर पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात और महमूद अहमद पुत्र अब्दुल्ला निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में एसओ श्रीप्रकाश राय के साथ उ0नि0 श्री शिवराज सिंह यादव, हे0का0 मोहन लाल यादव, का0 करन सिंह, अनिल यादव, अमित यादव शामिल रहे।