जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र भटपुरा पावर हाउस के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मिनी बैंक संचालक से 70 हजार रुपये लूट लिए। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडित को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं वारदात के बाद दूसरे थानों में सूचना देने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए घेरेबंदी शुरू की दी गई।
महराजगंज बाजार में कियॉस्क मिनी बैंक संचालक दुगौली गांव निवासी प्रदीप कुमार भारतीय स्टेट बैंक की कोल्हुआ शाखा से 2.70 लाख रुपये निकालकर बाइक से आ रहे थे। घात लगाकर बैंक से ही पीछा कर रहे अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने भटपुरा पावर हाउस के पास पीछे से धक्का मार दिया। प्रदीप कुमार बाइक सहित गिरने से घायल हो गए। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश बैग लेकर भाग गए। बैग में 70 हजार रुपये थे। बाकी दो लाख रुपये प्रदीप कुमार के जेब में रखे होने से सुरक्षित बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप कुमार को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के इलाके की घेराबंदी कर रखी है। हालांकि, दोपहर बाद तक अपराधी पकड़े नहीं जा सके थे। वहीं पुलिस भी आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
0 Comments