मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला गोला बाजार में बुधवार की अपराहन 3 बजे मकान के चबूतरे पर संतोष केसरी का 2 वर्षीय पुत्र शिवाय छोटी साइकिल से खेल रहा था कि उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर 5 फुट ऊंचे चबूतरे से गिर गया। सड़क पर पत्थर से उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से 10 कदम दूर एक मैजिक खड़ी कर चालक उसमे बैठा था। बच्चे को गिरता देख दौड़कर उसने उठाया और परिवार वालों को सूचना दिया। यहीं से लोगों को शक हो गया की बालक गाड़ी से दब गया है। कुछ प्रत्यक्षदशर््ाी मैजिक से दबने से इंकार कर रहे हैं। फिर भी सूचना पर पहुंची पुलिस मैजिक व चालक को कोतवाली ले आई । जब इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं है, अगर पुलिस मैजिक व चालक को कोतवाली ले आई है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर भी नहीं आई है।
0 Comments