शाहगंज /जौनपुर । रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मंगलवार को सरपतहां थाना क्षेत्र के सरपतहां मोड स्थित यादव रेल बुकिंग सेंटर पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से ई रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की दुकान से एक प्रबंधित सॉफ्टवेयर पंद्रह हजार रुपए के ई टिकट तीन लैपटॉप बरामद हुआ।
आरपीएफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। आरपीएफ के उपनिरीक्षक प्रभु नरायण सिंह अपने मातहत संजय यादव, नंदकिशोर यादव व ज्योति के साथ मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सरपतहां थाना क्षेत्र के सरपतहां मोड स्थित यादव रेल बुकिंग सेंटर पर छापेमारी की। टीम ने दुकान से पंद्रह हजार रुपए का ई टिकट बरामद किया इसके साथ कई टिकट का डाटा, तीन लैपटॉप व प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर बरामद करते हुए दुकान संचालक देवी प्रसाद यादव उर्फ सोनू पुत्र सूर्य मणि निवासी कम्मर पुर सरपतहां को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
1 Comments
Very good job done 👍👍 by police
ReplyDelete