जन सहयोग से पुलिस चौकी का किया जा रहा जीर्णोद्धार
जौनपुर। पुलिस चौकी मुफ्तीगंज का जीर्ण शीर्ण कक्ष जर्जर हो चुका था कभी भी वह वारिश में ढह सकता था लेकिन प्रभारी चौकी इन्चार्ज मुन्नीलाल कन्नोजिया के आने पर जन सहयोग के माध्यम से उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है चौकी इंचार्ज के कार्यो की सराहना क्षेत्र में जगह जगह देखी जा रही है । वह कोई भी झगडो को तुरन्त समझ बुझाकर शांति पूर्वक निपटना उनका सराहनीय कदम देखा जा सकता है । उनका कहना है कि पहले हम मानव है बाद में पुलिस । वह पब्लिक की परेशानियों को देखते हुए रिपोर्टिंग चौकी बनाये जाने के पक्ष में है । उनका कहना है कि यहां से 12 किलोमीटर दूर जाकर अपनी रिपोर्ट केराकत जाकर लिखवाना पड़ता है जो कष्ट दायक है । इसलिए रिपोर्टिंग चौकी बन जाने से जनता के फ़ालतू खर्च से निजात मिल सकेगा ।
प्रभारी चौकी इन्चार्ज मुफ्तीगंज का कहना है कि इसी समय जनता के सहयोग से शौचालय ,बाथरूम से सुसज्जित कार्य भी किये जायेंगे । उन्होने जनता के सहयोग से हुए कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा किया । वह खुद उसकी निगरानी करते देखे जाते है ।इस अवसर पर समस्त स्टाफ कर्मियों को भी धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा इंसान का कार्य उसके द्वारा किये गए कर्मो से होती है ।जनता के सामने ऐसे कार्य होने चाहिए जिससे पुलिस और जनता की बीच जो दूरियां है कम हो सके ।