नेहरू बालोद्यान, कमला नेहरू, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल तथा मां शारदा बालिका स्कूल का परीक्षा परिणाम जनपद में उत्कृष्ट रहा
नेहरू बालोद्यान इंटर मीडिएट कालेज
कमला नेहरू इंटर मीडिएट कालेज
हरिहर सिंह पब्लिक इंटर कालेज
मां शारदा बालिका इंटर मीडिएट कालेज, खानापट्टी
जौनपुर। यूपी बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया। कोरोना काल के दौरान भी नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज, कमला नेहरू इंटर कालेज तथा हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल का हाईस्कूूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल बेहतर रहा। नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज में कक्षा 10 के दस विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें प्रखर राय 93.33 प्रतिशत, कोमल यादव 92.16, आयुशी मौर्या 91.66, अमन गुप्ता 93.33, अमन विश्वकर्मा 91.33, अनुराग मौर्या 90.16 तथा अंशुमान सिंह 89.66 अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण किये। इसी तरह नेहरू बालोद्यान के इंटरमीडिएक के चार छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया जिसमें पीयूष पांडये 85.6 प्रतिशत, कोमल यादव 81, सचिन यादव 80.4 तथा शिखा मौर्या 80 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा उत्तीण की। कालेज के प्रबंधक डा.सीडी सिंह एवं हुसैनाबाद शाखा की प्रबंधक डा.श्रीमती चंद्रकला सिंह ने अच्छे अंको से परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार कमला नेहरू इंटर कालेेज अकबरपुर में कक्षा 10 में तीन विद्यार्थियों तथा इंटरमीडिएट में तीन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें हाईस्कूल में कुमारी रश्मि यादव 92.66 प्रतिशत पाकर कालेज में प्रथम स्थान पर रहीं। कुमारी सेजल राय 90.5 पाकर दूसरे स्थान पर तथा रवि यादव 9.16 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में नितिन यादव 85.2 प्रतिशत पाकर पहले स्थान पर, कुमार दिशा वैशाली 85 तथा विवेक कुमार 83 प्रतिशत प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल उमरपुर में हाईस्कूल में शिवम यादव 83 प्रतिशत अंक पाकर पहले स्थान पर रहे, आर्या उपाध्याय 92.16 पाकर दूसरे स्थान पर तथा शिवांशु यादव 91 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल उमपुर के इंटरमीडिएट में आयुष दूबे 87.60 प्रतिशत पाक र पहले स्थान पर, पल्लवी पाल 86.80 पाकर दूसरे स्थान पर तथा आयुशी यादव 64.60 पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई। कालेज के प्रबंधक डा.ओम प्रकाश सिंह, उपप्रबंधक श्रीमती मधुलिका सिंह, प्रधानाचार्य डा.वंदना सिंह, डा.पूनम पांडेय, छाया सिंह, अमित प्रकाश सिंह एवं पवन प्रकाश सिंह सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी सिकरारा में हाईस्कूल में श्रद्धा यादव 91.83, अर्पिता शुक्ला 91, श्रद्धा शुक्ला 90.83, कृतिका शुक्ला 90.83, काजल यादव 90, श्रेया मिश्रा 90.33 और तसमिया तहनीज 90.66 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण की तथा इंटरमीडिएट में श्रेया सिंह 87.8, आंचल यादव 87.6, रूपाली यादव 87, खुशी यादव 86.8 तथा श्रुति मौर्या 85 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण की।
0 Comments