बरसठी | स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। महमूदपुर पल्टूपुर मोड़ से मुखबिर ख़ास की सूचना पर बाइक के साथ गिरफ्तारी करने में सफलता पुलिस के हाथ लगी। एसओ श्यामदास वर्मा ने बताया कि, इन सभी के विभिन्न थानाक्षेत्रों में व जनपदों से चोरी की गई है। जिसके सम्बंध में सम्बंधित थानों पर मुकदमे पंजीकृत है। पकड़े गए तीनो अभियुक्त किशन पटेल निवासी मंगरा थाना बरसठी, आकाश पटेल निवासी जरौटा थाना बरसठी व आनंद यादव उर्फ रोशन निवासी हाजीपुर फरीदाबाद थाना बक्सा को पुलिस ने जेल भेज दिया।
0 Comments