मीरा-भायंदर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अफसर कुरैशी ने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर घोडबंदर के चेना नदी पुल में मूसलाधार बारिश के दौरान आकर फंसे बड़े पैमाने पर झाडों को त्वरित हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चेना नदी में बारिश के दौरान चेना नदी में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान की पहाड़ी का पानी बड़े पैमाने पर प्रवाहित होता है। चेना नदी से यह पानी समुद्र की खाडी में जाकर समाहित होता है। अफसर कुरैशी ने कहा कि चेना नदी के पुल में झाडों के फंसने से बारिश के दौरान पानी पूरी क्षमता से प्रवाहित न होने से यह पानी आसपास के क्षेत्रों की झोपडपट्टी में भर जाता है, जिससे पिछले दिनों उक्त क्षेत्र में बाढ की स्थिति पैदा हो गई, और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से नदी के पुल में फंसे झाडों को हटवाने के साथ ही क्षेत्र के नालों की साफ-सफाई समुचित ढंग से कराने तथा उनकी चौड़ाई बढ़ाने की मांग भी की है। मनपा आयुक्त ने अफसर कुरैशी की मांग को गंभीरता से लेते हुए त्वरित उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0 Comments