#JaunpurLive : अरसे बाद हटा यूबीआई शाखा पर लगा ग्रहण



नए प्रबंधक अमरेश कुमार ने आते ही कार्यों में तत्परता दिखाते शाखा का कार्य दुरूस्त किया
केराकत जौनपुर। केराकत यूबीआई शाखा आए दिनों अपनी लचर व्यवस्था के चलते सुर्खियों में रहता था जिसका कायाकल्प यूबीआई शाखा के नवागत प्रबंधक अमरेश कुमार के आते ही किया गया। अमरेश कुमार इसके पहले खेतासराय स्थित यूबीआई शाखा वे प्रबंधक थे उनके आते ही केराकत शाखा की लचर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना एवं उपभोक्ताओं की सारी समस्याओं का निदान समय से किया जाना अपने आप में एक मिसाल है। जबकि इसके पहले के प्रबंधक द्वारा इतनी लचर व्यवस्था उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही थी कि उपभोक्ता खून के आंसू रोने लगते थे। उनको नाहक ही छोटे से छोटे काम के लिए ज्यादा से ज्यादा दौड़ाया जाता था। जबकि अमरेश कुमार के आते ही शाखा अपनी सुस्त व्यवस्था से उठकर चुस्त-दुरुस्त वाली नीति पर चल रहा है। यह सारा श्रेय अमरेश कुमार को ही जाता है इस बाबत अमरेश कुमार से बातचीत की गई तो उनका एक ही जवाब रहा हमें उपभोक्ताओं के पैसे से ही सैलरी मिलती है और उन्हें हर प्रकार के लेन-देन की सुविधा देना हमारा प्रथम कर्तव्य है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534