#JaunpurLive : ढाई वर्ष बीतने के बाद भी नहीं हो सका सड़क मार्ग का निर्माण

#JaunpurLive : ढाई वर्ष बीतने के बाद भी नहीं हो सका सड़क मार्ग का निर्माण


विपिन सैनी
जौनपुर। नगर क्षेत्र के विशेषरपुर महगुपुर बाईपास सड़क मार्ग का निर्माण कार्य ढाई वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक नहीं हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुख्य मार्ग शीतला चौकियां, अलीखानपुर, देवचंदपुर, भगवतीपुर, महगूपुर समेत कई क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग ढाई वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुआ था। सड़क गुणवत्ता की कमी के कारण सड़क उखड़ने लगे जिससे महज कुछ दिन में सड़क मार्ग खराब हो गया। विभाग द्वारा सड़क मार्ग पुनः खोदा गया था लेकिन अभी तक सड़क की स्थिति बदहाल है। अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। हालांकि विशेषरपुर पुलिया से शीतला चौकियां धाम को जोड़ने वाला मार्ग कुछ दिन पहले बनकर तैयार हो गया जिसका शिलान्यास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया था। वहीं बरसात के दिनों में जलजमाव व कीचड़युक्त सड़क मार्ग के कारण इस मार्ग से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द इस मार्ग को सही कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

 

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534