Adsense

#JaunpurLive : विपक्ष को कोई प्रस्तावक नहीं मिलने से नहीं हो सका पर्चा दाखिल



नेवढ़िया ,जौनपुर. विकास खण्ड रामनगर में ब्लाक प्रमुख़ पद की भाजपा अधिकृत प्रत्याशी तारा देवी पत्नी दयाराम ए आर ओ वेदप्रकाश मिश्र को नामांकन पत्र देते हुए .बता दें कि विकासखंड रामनगर में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी तारा देवी पत्नी दयाराम पटेल ने अपने सहयोगियों के साथ वह घोड़े की सवारी लेकर ब्लाक परिसर आकर नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन के समय थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमरेंद्र कुमार पांडे भारी पुलिस बल के साथ ब्लाक परिसर में तैनात रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही पर्चा भरने से प्रमुख पद के दावेदार तारा देवी पत्नी दयाराम पटेल का निर्विरोध चुना गया है विकासखंड में अन्य कोई प्रत्याशी दावेदारी नहीं किया प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्ष को कोई प्रस्तावक नहीं मिलने से पर्चा दाखिल नहीं हो सका  जिसके उपरांत खण्ड विकास अधिकारी रामनगर नितिन कुमार कुशवाहा ने बताया कि अन्य प्रत्याशी को दावेदारी ना होने के कारण तारा देवी को निर्विरोध चुन लिया गया है इस अवसर पर पूर्वा ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह  उदयभान सिंह बी डी सी दया सिंह पूर्व प्रधान पति मुन्ना सिंह प्रधान उधम सिंह प्रदीप सिंह शिव शंकर सिंह  प्रधान लुत्तुर सिंह डॉ प्रमोद सिंह अटरिया के अलावा तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments