Adsense

#JaunpurLive : डीएम व एसपी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

#JaunpurLive : डीएम व एसपी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा


जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने विकास खंड सिकरारा एवं बक्सा में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिये प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह को निर्देशित किया कि नामांकन कक्ष में सीसीटीवी और घड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैरिकेडिंग करा दी जाए, साथ ही पार्किंग एवं पेयजल की भी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने क्षेत्राधिकारी सदर रणविजय सिंह को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पहले से ड्यूटी लगा दी जाए और सुरक्षा सम्बंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए ताकि सकुशल, निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यवधान डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। नामांकन एवं मतदान के दिन ब्लॉक परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

Post a Comment

0 Comments