#JaunpurLive : विज्ञान परीक्षण में जाना ज्वालामुखी फटने का रहस्य व हवा घेरती है स्थान



आगरा। श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा विज्ञान से संबंधित बच्चो के मन में उठ रहे सवालों के जबाव देने के लिए पांच दिवसीय विज्ञान परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन 2 परीक्षण करवाया जाया करेंगे। जिसमे आज प्रथम दिन निवेदिता और अवंतिका जी जो की हाल ही में श्री कृष्णा जन कल्याण समिति  के सदस्य बने है के द्वारा विज्ञान परीक्षण कर प्रथम परीक्षण में बच्चो को बताया गया की  ज्वालामुखी कैसे फटता है। और फटने के क्या क्या कारण होते है । और द्वितीय परीक्षण में बताया गया की हवा स्थान घेरती है उसके क्या कारण है आदि पर संयुक्त रूप से प्रकाश डाला गया । बच्चो के मन में उठ रहे सवालों के जवाब भी जवाब भी अवंतिका और निवेदिता जी द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। ऑनलाइन परीक्षण की संस्था संस्थापक सोवरन शर्मा, अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा बहुत प्रशंसा की। विज्ञान परीक्षण में आगरा वनस्थली विद्यालय, डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज, किड्स वनस्थली विद्यालय, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय, ए वी एम डी इंस्टीट्यूट आदि के छात्र और छात्राओं ने जमकर आनंद लिया और सरल भाषा में विज्ञान जाना की ज्वालामुखी कैसे फटता है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534