सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से असलहे के बल पर बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।लूट की खबर लगते हीं पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सूचना मिलते हीं प्रभारी निरीक्षक सरपतहां देवी वर शुक्ला उपनिरीक्षक सच्चिदानंद मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और मामले में आवश्यक जानकारी हासिल करने के साथ हीं सी.सी.टी.वी.फुटेज के आधार पर बदमाशों की धर पकड़ के लिए घेराबंदी शुरू कर दिए।घटना शनिवार लगभग 1-30 बजे की है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भगासा गांव निवासी परीक्षित सिंह पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में एस.बी.आई. की फ्रैंचाइजी चलाते है।फ्रैंचाइजी पर लेन देन का काम पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी विक्रम सिंह देख रहे थे,उसी समय दो बाइक से चार युवक वहां पहुंचें और अन्दर घुस कर तमंचा सटा दिए और कैश काउंटर में रखा गया 40000रूपये लेकर फरार हो गए।लूट की घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने केन्द्र संचालक परीक्षित सिंह को घटना की जानकारी दी। घटना के तुरंत बाद बाजार में मौजूद पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया,लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। इधर लूट की सूचना पाते हीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहगंज धर्म वीर सिंह थाना प्रभारी खुटहन भी मय फोर्स मौके पर पहुंच गये।घटना के कुछ ही देर बाद एस.पी.सिटी डाॅ.संजय कुमार तथा सी.ओ. सिटी जितेन्द्र कुमार दूबे भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जानकारी लेने के साथ हीं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लूट की घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम पूरी सक्रियता से जुटी हुई है।
#JaunpurLive : ग्राहक सेवा केन्द्र में असलहे के बल पर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
byNaya Sabera Network
-
