#JaunpurLive : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत , कई घायल



बरसठी | स्थानीय थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई और लगभग दोनो पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरतलब है कि, उक्त गांव निवासी लल्लन सोनकर और गौतम पुत्र लालता से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसे लेकर बीते चार मई को दोनो पक्षों में विवाद भी हुआ था। जिसमे दोनो गुटों की ओर से पुलिस को शिकायत की गई थी। शुक्रवार की दोपहर विवादित जमीनी को लेकर एक पक्ष से लल्लन सोनकर उसका पुत्र अभिषेक सोनकर तथा दूसरे पक्ष से गौतम व राजेन्द्र सोनकर समेत अन्य लोगो से कहासुनी होने लगी। मृतक की माँ उर्मिला देवी का आरोप है कि, इसी दौरान विपक्षी की ओर से दर्जनों की संख्या में पहुचे लोगो ने लाठी, डंडे, सरिया से हमारे पति लल्लन सोनकर व पुत्र अभिषेक सोनकर समेत अन्य पारिवारिकजनो को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। घायलावस्था में पीड़िता पति व पुत्र को लेकर मड़ियाहूं सीएचसी अस्पताल पहुची जहां डॉक्टरों ने अभिषेक सोनकर 22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया और पिता लल्लन को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर मड़ियाहूं सीएचसी पर पहुची बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना लगते ही एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी दोपहर तीन बजे के करीब सीएचसी मडियाहू पहुच कर घटना के विषय मे मृतक अभिषेक के परिजनों से जानकरी हासिल कर बताया कि, अभिषेक सोनकर गांव के ही एक व्यक्ति का मोबाइल ले लिया था। जिसके कारण आज मारपीट हुई है। बरसठी पुलिस को त्वरित कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया। हालांकि मामला चाहे जो भी घटना में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। वही दूसरे पक्ष के लोगो द्वारा मारपीट के बाद शिकायत करने बरसठी थाने पर पहुचे इसी दौरान थाना प्रभारी श्यामदास वर्मा को फोन द्वारा सूचना मिली कि घायल अभिषेक की मृत्यु हो गई है। घटना की खबर लगत ही पूरे थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे। शिकायत करने पहुचे विपक्षी इधर-उधर भागने लगे बरसठी पुलिस सात लोगो को पकड़ कर थाने पर पाबंद कर धरपकड़ की कार्यवाही में जुट गई है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534