जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव को सौंपा। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि देश में लैंगिक समानता के लिये आवश्यक है कि लड़कियों को भी स्कूल में समान अवसर मिले, ताकि वह पूर्ण क्षमता के साथ अपना शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास कर सकें। माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता न होने, अभी भी सेनेटरी पैड की व्यापक उपलब्धता न होने, शिक्षण संस्थाओं में उचित महिला प्रसाधन की व्यवस्था न होने तथा इन सभी समस्याओं के समाधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता न हो पाने के कारण महिलाओं और किशोरियों को विकास के समान अवसर नहीं मिल पाते हैं। आजादी के इतने वर्षों बाद भी समुचित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन न होने के कारण स्कूली बच्चियों को बीच में ही स्कूल छोड़ने की समस्या बनी हुई है। सखी वेलफेयर फाउंडेशन इन समस्याओं के समाधान तथा नारी शिक्षा व स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये मांग करती है कि सभी शिक्षण संस्थाओं में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना अनिवार्य की जाए ताकि स्कूल पीरियड में बच्चियों को किसी भी तरह की शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल, अर्चना सिंह, सुजाता जायसवाल, तूलिका श्रीवास्तव, प्रियंका पांडेय, सुहानी शाह आदि उपस्थित रहीं।
0 Comments