#JaunpurLive : अभिनेता पप्‍पू यादव ने रवि किशन की माता जी के साथ मिलकर मनाया उनका जन्‍मदिन

#JaunpurLive : अभिनेता पप्‍पू यादव ने रवि किशन की माता जी के साथ मिलकर मनाया उनका जन्‍मदिन



रवि किशन की मां ने काटा केक और हुआ मंत्रोच्‍चार
जौनपुर । गोरखपुर के सांसद, हिन्दी एवं भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन का आज जन्‍मदिन है। इस मौके पर अभिनेता पप्‍पू यादव आज उनके यूपी स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्‍होंने रवि किशन की माताजी के साथ मिलकर जन्‍मदिन मनाया। वहां उन्‍होंने रवि किशन की तस्‍वीर के सामने उनकी माता जी के हाथों केक भी कटवाया और मंत्रोच्‍चार भी करवाया। इसके बाद रवि किशन की माता जी ने अपने बेटे की लंबी उम्र की कामना की और  उन्‍होंने पप्‍पू यादव का आभार भी व्‍यक्‍त किया। वहीं, अभिनेता पप्‍पू यादव ने कहा कि सहृदयता के धनी बड़े भाई रवि किशन को जन्मदिवस की अनन्त शुभकामनाएं। हम सभी लोग आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना ईश्वर से करते हैं। वे हमारे आदर्श हैं। महादेव के अनन्‍य भक्‍त रवि किशन ने भोजपुरी, बॉलीवुड और टॉलीवुड की ऑडियंस को अपनी अदाकारी से अपना फैंस बनाया है और हमें उनकी फिल्‍मों से बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे अब तक 400 से ज्‍यादा फिल्‍में कर चुके हैं। अब वे जनता के सच्‍चे प्रतिनिधि बनकर गोरखपुर में अपनी सामाजिक दायित्‍व का निर्वहन कर रहे हैं और श्री नरेंद्र मोदी जी के भरोसे पर खड़ा उतर रहे हैं। हम महादेव से कामना करते हैं कि वे हमेशा अपने ओजस्वी व्‍यक्तित्‍व व बहुमुखी प्रतिभा से लोगों के दिलों पर राज करते रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534