शाहगंज /जौनपुर । मंगलवार की रात करीब नौ बजे घर के बगल मित्रों साथ बैठे शिवम दुबे (22) पुत्र अनिल दुबे निवासी अमावां कला थाना सरपतहां को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चल गई और गोली युवक के सीने में लगी गोली की आवाज सुनने के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।