Adsense

#JaunpurLive : बेटों में हो रहीं मारपीट के दौरान छुड़ाने गए वृद्ध की चोट लगने से मौत



चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के बरैछाबीर गांव में गुरुवार शाम सगे बेटों के बीच जमीनी विवाद में हो रहें मारपीट में छुड़ाने गए वृद्ध पिता की चोट लगने से मौत हो गई।उसमें से वृद्ध पिता के साथ रह रहे बेटे ने पहले उसे वाराणसी निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया फिर वह थाने लाया ।पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वृद्ध के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होंगी।
        बरैछाबीर गांव निवासी पलटू यादव (70) के बेटों  सियाराम यादव व भोला ,पवन व पोते गणेश में जमीनी विवाद में गुरुवार शाम मारपीट होने लगीं।जिसमें चारों को चोटें आई।मारपीट के दौरान छुड़ाने गए पलटू की थोड़ी देर बाद हालत खराब हो गई।बेटा सियाराम उसे वाराणसी के निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।फिर वह उन्हें थाने लाया।पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गई जहां डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वृद्ध के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होंगी।वृद्ध के बेटे सियाराम यादव ने भाई भोला,पवन व भतीजे गणेश पर पिता को मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।सभी आरोपी फरार है।

Post a Comment

0 Comments