Adsense

#JaunpurLive : ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों का हुआ सम्मान

#JaunpurLive : ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों का हुआ सम्मान


बरसठी, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों का बरसठी ब्लाक पर शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सभी लोगों को अंगवस्त्रम देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बी.पी सरोज ने सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया। साथ ही गांव और क्षेत्र के विकास में लग जाने को कहा। उन्होंने शासन द्वारा संचालित सभी प्रकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने पर जोर दिया। इस मौके पर जिलामंत्री कमलेश सिंह, जिलाउपाध्यक्ष राकेश शुक्ला, बीड़ी तिवारी, अवधेष शुक्ला, विशाल शुक्ला, दीपक पांडेय सहित ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments