#JaunpurLive : बीएसए ने किया कार्यभार ग्रहण हुआ स्वागत

जौनपुर . पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव महामंत्री शिव कुमार सरोज जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष राय साहब यादव वाराणसी मंडलीय मंत्री कुंवर यशवंत सिंह जिला कोषाध्यक्ष रवीद्र बहादुर सिंह द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद असलम के संरक्षकत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल का स्वागत बुके एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया । आध्यात्मिक प्रवृत्ति के अधिकारी द्वारा जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही धार्मिक एवं पौराणिक स्थल त्रिलोचन महादेव के दर्शन के उपरांत शक्तिपीठ श्री माता शीतला चौकिया धाम मे दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद देर शाम बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किये कार्यालय में पहुंचने पर वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नंदराम कुरील के नेतृत्व में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश कुमार पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक अरुण कुमार यादव जवाहर लाल यादव सुरेंद्र पटेल शैलपति यादव राजीव कुमार यादव संजय यादव मनोज यादव मंगरु राम रमाकांत  यशवंत सिंह शशिकांत श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव शशांक सिंह अरुण मौर्य मोहम्मद रजा सहित कार्यालय के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर एवं बुके देकर स्वागत किया । सभी लोगों से परिचय प्राप्त करने के बाद नवागत बीएसए ने कहा कि शिक्षक शिक्षार्थी एवं पाठ्यक्रम को केंद्र बिंदु मानकर हम सभी लोग मिलजुलकर टीम भावना से काम करेंगे तथा हर छोटी एवं बड़ी समस्याओं का सामंजस्य बनाकर निस्तारण करेंगे । पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने नवागत बीएसए का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक हित को प्रभावित किए बिना होने वाले हर विभागीय कार्य में सहयोग करेंगे किंतु जहां कहीं भी शिक्षकों का हित प्रभावित होगा वहां खुलकर विरोध करेंगे एवं आर पार की लड़ाई लड़ेंगे ।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534